PIZZA Bowls Recipe: आजकल बच्चे हो या बड़े सभी को फास्ट फूड और बाहर का स्पाईसी खाना काफी पसंद होता है। फास्ट फूड में बच्चें सबसे ज्यादा पिज्जा खाते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोगों को पिज्जा का स्वाद अच्छा नहीं लगता है। यदि आप घर में भी इसी तरह के लोग हैं और जिनके कारण आपको हर चीज सोच समझकर बनानी होती है, तो ऐसे में आप पिज्जा बाउल्स को ट्राई कर सकती है।

ये स्वाद में काफी टेस्टी होती है, जिसे मिनी ब्रेड और काफी सारी सब्जियों-चीज के साथ मनाया जाता है। यकीन मानिए इस रेसिपी का स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा। जिसे बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी चांव से खाएंगे। आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी... 

ये भी पढ़ेः- Aloo Anda Curry Recipe: सर्दियों में बच्चों को बनाकर खिलाएं आलू अंडा करी, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगी फिट

PIZZA BOWLS recipe: सामग्री

  1. मिनी ब्रेड
  2. मियोनी
  3. पास्ता पिज़्ज़ा सॉस
  4.  केचप
  5.  पसंद की सब्ज़ियां
  6.  काली मिर्च
  7.  नमक
  8.  मिर्ची
  9.  अजवायन
  10.  चीज 
  11. ब्लैक ऑलिव्स 

PIZZA BOWLS recipe: विधि 

  1. पिज्जा बाउल्स बनाने के लिए सबसे पहले कुछ मिनी ब्रेड को लेकर उन्हें एक कोने से काट लें। 
  2. दूसरी ओर एक कटोरे में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, गाजर, शिमला मिर्च, मटर और अपनी पसंद की सभी सब्जियों को लेकर उसमें खूब सारा चीज डालें। 
  3. अब इसमें चिली फ्लैक्स, नमक, अजवायन, काली मिर्च, पिज्जा पास्ता सॉस को डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
  4. फिर अप्पम मेकर में बटर या तेल लगाकर गैस को चालू करके रख दें। अब इसमें कटी हुई ब्रेड को सही सेप देकर अच्छे से रख दें। 
  5. फिर इन ब्रेड में अच्छे से केचप लगाए और फिर तैयार किए हुए मिश्रण को अच्छे भर दें। 
  6. अब इन्हें 4-5 मिनट तक पकाएं। अब आपकी पिज्जा बाउल्स बनकर तैयार है। इन्हें केचप के साथ सर्व करें।