IRCTC Rajasthan Tour: आप अगर अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ नवंबर में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार ऑफर लाया है। इस पैकेज के जरिए आपको जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से होगी।
5 दिनों की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Rajasthan- Desert Circuit Ex Bhopal है। इसका पैकेज कोड WBA028 है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत 11 नवंबर 2024 से भोपाल एयरपोर्ट से होगी। बता दें कि होटल में ब्रेकफास्ट से लेकर आपके रहने का भी ध्यान इसी पैकेज के तहत रखा जाएगा। पैकेज की शुरुआत 36,000 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
- पैकेज का नाम- Rajasthan- Desert Circuit Ex Bhopal (WBA028)
- डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर
- टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
- क्लास- डीलक्स
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- प्रस्थान तारीख- 11 नवंबर, 2024
- प्रस्थान का समय- भोपाल एयरपोर्ट 7:50 पूर्वाह्न
इन ऐतिहासिक जगहों की करें सैर
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और जैसलमेर की खास जगहों पर घुमाया जाएगा। यहां आपको कई ऐतिहासिक जगहें भी देखने को मिलेंगी। जैसलमेर को थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल सभी चीजों का इंतजाम किया जाएगा।
इस पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क
इस यात्रा पैकेज में तीन तरह के विकल्प दिए गए हैं, जिनमें यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग खर्च निर्धारित किए गए हैं।
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: 47,000 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी: 37,300 रुपये प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 36,000 रुपये प्रति व्यक्ति
अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा जा रहा है, तो उसका खर्च With Bed 32,900 रुपये होगा। वहीं, अगर बच्चा 5 से 11 साल का है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं, तो आपको 30,100 रुपये खर्च करने होंगे।
(नोट: अगर आप भी इस स्पेशल टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।)