IRCTC Kedarnath Package: आईआरसीटीसी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह पैकेज खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो एक ही यात्रा में पवित्र स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं। इस पैकेज के जरिए आप सस्ते में अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।

क्या है चार धाम यात्रा?
चार धाम यात्रा भारत के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों की यात्रा है, जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन शामिल होते हैं। यह यात्रा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और इसे जीवन में कम से कम एक बार करने का लक्ष्य माना जाता है। IRCTC ने इस यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है, जो यात्रियों को रेल और सड़क मार्ग से यात्रा की सुविधा प्रदान करता है।

और भी पढ़ें: IRCTC Vaishno Devi Package: हरिद्वार से माता वैष्णो देवी तक का नया टूर पैकेज; आईआरसीटीसी के प्लान का उठाए फायदा

11 दिन का टूर पैकेज
IRCTC ने इस खास पैकेज को "Badri Kedar Kartik Swami Yatra (WZUBG11)" नाम दिया है। यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआत 03 सितंबर में होगी।

इन जगहों पर घूमने का शानदार मौका
इस पैकेज में आपको ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ और बद्रीनाथ जैसे कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। आप इस यात्रा में केदारनाथ के लिए विशेष हेलीकॉप्टर यात्रा का आनंद भी ले सकेंगे।

और भी पढ़ें: IRCTC Sri Lanka Package: श्रीलंका घूमने का शानदार मौका; देख सकेंगे वनवास के जुड़ी जगह, जानें डिटेल्स

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। आप स्टैंडर्ड पैकेज के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 56325 रुपये लगेंगे। अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 56325 रुपये लगेंगे। वहीं, अगर आप डिलक्स पैकेज बुक करते हैं तो आपको 59730 रुपये लगेंगे, अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 59730 रुपये लगेंगे।

यहां से करवा सकेंगे पैकेज बुक
IRCTC के इस आकर्षक पैकेज को बुक करना बेहद आसान है। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप IRCTC की मोबाइल ऐप के ज़रिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप 9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901809, 9321901810 या फिर ई-मेल: bgtmumbai@irctc.com, www.irctctourism.com कर सकते हैं।