IRCTC Sri Lanka Package: श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश होने के साथ ही काफी सुंदर देश है। भारतीयों को घूमने के लिए श्रीलंका काफी पसंद आता है। खासतौर से यहां आपको एक से बढ़कर एक मंदिर देखने को मिलते हैं। आईआरसीटीसी भी समय-समय पर श्रीलंका को लेकर अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के टूर पैकेज निकालता रहता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने श्रीलंका के लिए एक खास पैकेज निकाला है। आईआरसीटीसी ने जो पैकेज निकाला है, वह 14 जुलाई को कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुरू होगा।
6 रात और 7 दिन का पैकेज
कोच्चि से श्रीलंका आप फ्लाइट के जरिए पहुंचेंगे। पैकेज में श्रीलंकन एयरलाइंस का कोलंबो तक का इकोनॉमी टिकट मिलेगा। पूरा पैकेज 7 दिन का है। इस पैकेज में आप कोलंबो के साथ दांबुला, कैंडी और नुवारा एलिया को कवर करेंगे। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को TRAILS OF SRILANKA RAMAYANA YATRA EX KOCHI (SEO13) नाम दिया है।
श्रीलंका की इन सुंदर जगहों में घूमें
इस पैकेज में आप काफी मंदिर भी घूम सकेंगे, जिसमें मनावरी मंदिर, मुन्नेश्वरम, थिरु कोनेश्वरम, शंकरी देवी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गौतम बुद्ध का मंदिर, रामबोड़ा हनुमान मंदिर, सीता अम्मन मंदिर, अशोक वाटिका उद्यान शामिल है। पूरे पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में ही रहेंगे। पैकेज में तीनों मील प्लान दिए गए हैं, जिसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा। एक लोकल टूर गाइड भी साथ में रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP PSC में हरदा की बेटी प्रियल यादव ने लगाई हैट्रिक; 11वीं में हुई थीं फेल, जानें कैसे पाई सफलता
80 साल के लोगों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
टूरिस्ट वीजा के साथ 80 साल तक के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज में मिलेगा। इस पैकेज को लेने के लिए वैलिड पासपोर्ट के साथ पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है।
49,930 रुपए में करें मौज ही मौज
अगर आप इस पैकेज को लेने की सोच रह रहे हैं, तो आपको 62,660 रुपए सिंगल पर्सन के लिए खर्च करने होंगे। वहीं शेयरिंग पर दो लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत 51, 500 रुपए और तीन लोगों के लिए आपको 49,930 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप बच्चे के साथ इस पैकेज को लेंगे, तो आपको बच्चे के लिए भी पैसे देने होंगे, जिसमें बच्चे के लिए बेड लेने पर 39,440 रुपए और बेड नहीं लेने पर 37,430 रुपए लगेंगे।
नोट: अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। ध्याना रहें कि श्रीलंका में घूमने के लिए वीजा के साथ साथ भारत की आईडी प्रूफ जरूर होनी चाहिए।