Saree Designs: दिवाली का त्योहार आने वाला है और हर तरफ इसकी तैयारियां जोरों-शोरों है। वहीं इस खास मौके पर महिलाएं ज्यादातर महिलाएं साड़ी वियर करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी साड़ी सर्च कर रही हैं, तो आज हम आपको साटन साड़ी से लेकर पेस्टल साड़ी समेत कई डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन...

साटन साड़ी डिजाइन 
इस दिवाली अगर आप रॉयल दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की साटन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर हल्का-हल्का वर्क किया गया है, जो साड़ी को क्लासी बना रहे हैं। ऐसे में ये साड़ी दिवाली पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, इस तरह की साड़ी आपको कई सारे डिजाइन और फैब्रिक मिल जाएंगी। इसके साथ ही आपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप साड़ी को बैकलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

Satin Saree

पेस्टल साड़ी डिजाइन 
इन दिनों पेस्टल कलर की साड़ी काफी ट्रेंडहै और न्यू लुक पाने के लिए आप ये बेस्ट साड़ी हैं। ऐसे में आप दिवाली के शुभ मौके पर इस तरह की पेस्टल कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी आपको रॉयल लुक देगा। वहीं इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

Pastel Chiffon Saree

ओम्ब्रे साड़ी डिजाइन
वहीं दिवाली के शुभ मौके पर अगर आप देसी लुक पाना चाहती हैं तो आप इस तरह की ओम्ब्रे साड़ी का स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी एम्ब्रॉयडरी वर्क होता हैं। इस तरह की साड़ी में आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। हालांकि, आपको इस साड़ी में कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे और अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए सिंपल झुमके पहन सकती हैं। 

Ombre Saree