Onion Oil For Hair Fall: बालों का झड़ना आजकल बेहद आम हो गया है। इसके पीछे की वजह खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान बनता जा रहा है। हालांकि इस समस्या में घरेलू नुस्खे काफी कारगर हो सकते हैं। प्याज का तेल भी एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा है, जिससे बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या को बहुत हद तक दूर किया जा सकता है। 

प्याज का तेल सिर में डैंड्रफ की परेशानी से भी निजात दिलाने में असरदार हो सकता है। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स के मुकाबले प्याज का तेल बेहद मामूली कीमत में तैयार हो जाता है और ये काफी असरदार भी होता है। 

रात में 5 मिनट करें तेल की चंपी
प्याज पोषक तत्वों से भरपूर है, ये हम सभी जानते हैं। सेहत के लिहाज से प्याज काफी गुणकारी होता है। सब्जी और सलाद में इस्तेमाल होने के साथ इसका तेल बालों को झड़ने से भी रोकता है। रोज रात में प्याज के तेल की सिर पर 5 मिनट चंपी करने से बालों में नई जान आ जाती है। इससे सफेद बाल काले होने लगते हैं और बाल झड़ना भी कम हो जाते हैं। 

प्याज का तेल बनाने के तरीके
प्याज का तेल बनाना बेहद आसान है, इसके लिए 5-6 प्याज को लें और उसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इसके बाद प्याज का रस निकाल लें। प्याज के रस में आधा कप नारियल तेल मिक्स करें। इसके बाद तेल में दो छोटे आकार के प्याज काटकर डाल दें। अब एक बर्तन में तेल को ट्रांसफर करें और उसे गैस पर धीमी आंच पर पकाने के लिए रख दें। कुछ देर बाद गैस बंद कर दें और तेल में से कटे प्याज को निकाल लें। तेल को कांच की शीशी में भरकर स्टोर कर लें। 

हफ्ते में एक दिन करें प्रयोग
प्याज के तेल की खासियत है कि इसे रोज-रोज लगाने की झंझट नहीं है। इसे हफ्ते में एक बार लगाने पर भी बालों को काफी लाभ मिलता है। रात में तेल की मालिश करने के बाद सिर पर कपड़ा बांध लें और अगले दिन सुबह हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। कुछ ही महीनों में इसका बालों पर असर दिखाई देने लगेगा। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)