Oxidised Bangles for Women : ऑक्सीडाइज्ड कंगन अपनी अनोखी बनावट और मॉडर्न टच के कारण हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं। चाहे आप ट्रेडिशनल साड़ी पहन रही हों या फिर वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही हों, ये कंगन आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानें कुछ खास ऑक्सीडाइज्ड कंगन (Oxidised Bangles for Women) के डिजाइन्स के बारे में, जिसे पहनकर आप भी खूबसूरत लग सकती हैं।
स्टोन वर्क वाली ऑक्सीडाइज्ड कंगन
- इन्हें आप किसी ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे साड़ी, लहंगा या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
- अगर आप सिंपल वेस्टर्न आउटफिट जैसे लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ता पहन रही हैं तो स्टोन वर्क वाले ऑक्सीडाइज्ड कंगन पहन सकती हैं।
- ये कंगन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के लुक में फिट बैठते हैं।
- रंगीन स्टोन्स होने की वजह से इन्हें किसी भी कलर के आउटफिट के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े : Fashion Tips : दुपट्टे की जगह ट्राई करें ये 2 स्टाइलिश शॉल, आपको मिलेगा रॉयल लुक!
घुंघरू डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां
- इन्हें आप किसी भी पारंपरिक अवसर जैसे करवा चौथ, दीवाली या हल्दी-मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं।
- सिंपल ऑउटफिट में अगर आप थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं, तो घुंघरू वाले कंगन सही रहेंगे।
- इनके घुंघरू की खनक आपके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देती है।
ऑक्सीडाइज्ड कंगन लोग क्यों पसंद करते हैं
- इन्हें एथनिक, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न, तीनों ड्रेस में पहना जा सकता है।
- गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी के मुकाबले ये किफायती होते हैं यानी कम बजट में आ जाते हैं।
आप ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हों या वेस्टर्न ड्रेस के साथ एक अलग दिखने वाली एक्सेसरी जोड़ना चाहती हों, ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां हर मौके पर आपको स्टाइलिश और ग्रेसफुल बनाए रखेंगी। इसलिए जब भी आप अपने लुक को नया दिखाना चाहती हैं तो एक जोड़ी ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां जरूर ट्राई करें।