Saree in Winter Season : शादियों का सीजन चल रहा है और ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में साड़ी पहनना जरूरी भी होता है, लेकिन सर्दियों में चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि ठंड से बचना भी जरूरी है। इसलिए अगर आप सर्दियों में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो कुछ खास ट्रिक्स अपनाकर ठंड से बचते हुए साड़ी का आनंद ले सकती हैं। जानिए कैसे...

साड़ी के नीचे थर्मल इनरवियर का उपयोग करें

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए साड़ी के नीचे गर्म थर्मल इनरवियर पहनें। यह आपके शरीर को ठंड से बचाएगा और आपको आरामदायक महसूस होगा। थर्मल इनरवियर पतले और हल्के होते हैं, इसलिए ये साड़ी के नीचे आसानी से पहने जा सकते हैं और बाहर से दिखाई भी नहीं देते।

मोटे और गर्म कपड़े की साड़ी चुनें

सर्दियों में साड़ी पहनने के लिए गर्म कपड़े की साड़ी यानी सिल्क, वेलवेट जैसी साड़ियों का चयन करें। ये कपड़े न केवल आपको गर्मी देंगे बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगे। 

फुल-स्लीव ब्लाउज पहनें 

सर्दियों में फुल-स्लीव ब्लाउज पहनना एक बेहतरीन उपाय है। ब्लाउज को गर्म कपड़े जैसे सिल्क, वेलवेट या ऊनी फैब्रिक से बनवाएं। इससे आपके हाथ और शरीर दोनों गर्म रहेंगे। आप ब्लाउज में हाई-नेक या कॉलर डिजाइन भी जोड़ सकती हैं, जो ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।

लेगिंग्स या ऊनी पजामे का उपयोग करें

पेटीकोट की जगह ऊनी पजामा या लेगिंग्स पहनें। यह आपकी टांगों को ठंड से बचाएगा और आपको आरामदायक महसूस होगा। यह ट्रिक खासतौर पर तब काम आती है जब आप लंबे समय तक बाहर रहने वाली हैं। 

सही रंगों का चुनाव करें

सर्दियों में गहरे और गर्म रंग जैसे मरून, ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रीन चुनें। ये रंग ठंड के मौसम में ज्यादा आकर्षक लगते हैं और आपके लुक को बेहतर बनाते हैं।

इन ट्रिक्स को अपनाकर आप सर्दियों में साड़ी पहनने का आनंद ले सकती हैं और ठंड से भी बच सकती हैं। साड़ी भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, और सही तरीके से पहनी जाए तो यह हर मौसम में आपकी खूबसूरती को निखार सकती है।