Valentine Day Heels : वैलेंटाइन्स डे एक ऐसा खास दिन है जब दिल की धड़कनों में गुलाबों की खुशबू, रोमांस की गहराइयां और अनकही बातों का जादू चलने लगता है। इसी बीच अगर मोहब्बत के जादू की बात की जाये तो क्यों न आपके स्टाइल में चार-चांद लग जाएं। हम बात कर रहे हैं Valentine Day Heels की, हर कदम पर उनकी खनक न सिर्फ आपके स्टाइल को उभारती है, बल्कि आपके पिया के दिल की धड़कनों को भी तेज कर देती है। तो इस वैलेंटाइन्स डे, तैयार हो जाइए अपने कदमों में मोहब्बत का राज समेटने के लिए, क्योंकि जब आप इन हील्स में सजकर चलेंगी, तो हर रास्ता सिर्फ आपके प्यार की कहानी कहेगा। 

हील्स जो कहें दिल के जज्बात 

हील्स सिर्फ एक फुटवियर नहीं है, यह आपके पर्सनैलिटी का प्रतीक होती है। जब आप लाल रंग की स्ट्रैपी हील्स या टिक टॉक हिल्स पहनती हैं, तो न सिर्फ आपका आउटफिट बल्कि आपका आत्मविश्वास भी चार गुना बढ़ जाता है। क्योंकि हर कदम पर खनकती वो हील्स आपके पिया के दिल की धड़कनें तेज कर सकती हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो रोज गोल्ड, ब्लश पिंक या सिल्वर टोन भी शानदार लग सकते हैं। या फिर थोड़े से स्टोन वर्क वाली हील्स आपके वैलेंटाइन्स डे स्पेशल बना देगी। 

ब्लेक कलर स्पेशल हील्स 

इसे भी पढ़े : Valentine Day Planning: मोहब्बत के 7 दिनों के लिए 7 अलग-अलग लुक्स, जानें किस दिन पहनें क्या आउटफिट! 

हिल्स पहनने से पहले जरूरी टिप्स 

  • अपने हील्स के साथ मैचिंग कपड़े और बालों का क्लचर पहनें
  • अगर नई हील्स पहन रही हैं तो पहले थोड़ी देर घर में ट्राय कर लें, ताकि आपके कदमों में सहजता बनी रहे।
  • पैडीक्योर करवाना न भूलें, ताकि आपके पैरों का सौंदर्य भी हील्स के साथ चमकता हुआ दिखाई दे। 

वैलेंटाइन्स डे के दिन के लिए अपने पिया के दिल को जीतने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि जब आप चलेंगी, तो हर कदम पर सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि मोहब्बत भी झलकेगी!