Valentine Special: वैलेंटाइन डे नज़दीक है, और अगर आप भी अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो लाल रंग की ड्रेस आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। लाल रंग को प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस कलर की ड्रेस वैलेंटाइन डे पर एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

अगर आप कन्फयूज है कि कैसी ड्रेस पहनी जाए। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बॉलीवुड हसीनाओं के शानदार लुक्स, जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपने वैलेंटाइन डे लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बना सकती हैं।

ये भी पढ़े- Valentine Special: इन रोमांटिक डेस्टिनेशन्स के साथ अपने पहले वैलेंटाइन को बनाए स्पेशल, देखें बेस्ट ऑप्शन्स

सुहाना खान 
अगर इस वेलेंटाइन डे पर आप एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो सुहाना खान का ये रेड बॉडीकॉन ड्रेस लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बॉडीकॉन ड्रेस आपकी फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट करके आपको एक स्टनिंग लुक देगी। इस ड्रेस को कैरी करने के लिए अपने बालों को हल्का कर्ल करें और ज्वेलरी पहनें, ताकि आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगे। 

shuhana khan

दीपिका पादुकोण
अगर आपको एक एलिगेंट और क्लासी लुक चाहिए, तो दीपिका पादुकोण के रेड गाउन से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस तरह की ड्रेस आपको एक बेहतरीन लुक देगी और वैलेंटाइन डेट के लिए एकदम परफेक्ट होगी। इसे आप स्ट्रेट हेयर के साथ कैरी कर सकती हैं।

deepika padukone

अनन्या पांडे 
अगर आप कुछ क्यूट और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की रेड मिनी ड्रेस से इंस्पिरेशन लें। यह ड्रेस फ्रेश और यंग लुक देती है। इसे व्हाइट स्नीकर्स या स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर करें और मिनिमल मेकअप रखें।

ananya panday

जान्हवी कपूर 
अगर आप ग्लैमरस और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर का रेड हाई-स्लिट गाउन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपके लुक में बोल्डनेस एड करती है और आपको पार्टी क्वीन बना देती है। इसे स्टाइल करने के लिए हील्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी करें।

janvi kapoor

ये भी पढ़े- Valentine special: इस वेलेंटाइन चखें प्यार का स्वाद, अपने पार्टनर के लिए बनाएं स्पेशल रेड वेलवेट केक!

करीना कपूर 
अगर आप वेस्टर्न के बजाए एक ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो करीना कपूर की इस रेड साड़ी से इंस्पिरेशन लें सकती हैं। यह रेड साड़ी हमेशा एथनिक ग्लैमर को बढ़ाती है। इसे गोल्डन झुमकों और एक स्लीक बन के साथ कैरी करें।

kareena