40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो चेहर पर लगाएं चॉकलेट फेस पैक

08 Jul 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इसका असर हमारे स्किन पर दिखने लगता है और बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां नजर आना आम बात है।

ऐसे में सबसे ज्यादा स्किन का ख्याल रखने की जरूरत होती है। जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी रहे।

लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप चेहरे की चमक को बरकरार रखने चाहती हैं, तो चॉकलेट फेस पैक अप्लाई कर सकती हैं।

चॉकलेट स्किन को अंदर से मॉयश्चराइज करती है। जिससे आपकी चमक बढ़ती है। इसके अलावा चॉकलेट में जिंक की मौजूदगी से एक्ने की समस्या दूर होती है और त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम भी किया जा सकता है।

चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में केले, संतरे का एक- एक टुकड़ा डालें। साथ ही उसमें डार्क चॉकलेट भी मिक्स करें। अब इन सारी चीजों को पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।

इस पैक से करीब 5 मिनट तक चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे चेहरे पर ऐसे ही लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

अब पैक को हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। कुछ दिनों बाद ही चेहरे पर फर्क दिखेगा।