भोपाल में यहां मिलती है बेस्ट चाय, पियेंगे तो हो जाएंगे दीवाने

20 May 2024

राजधानी भोपाल में खाने पीने की कई चीजें मशहूर हैं, लेकिन चाय का अपना अलग ही स्वैग है।

आइए जानते हैं भोपाल की बेस्ट चाय की दुकानें जहां चाय के शौकीनों का तांता लगा रहता है।

इंडियन टी हाउस (Indian Tea House): यह चाय की दुकान बड़े तालाब के पास है। यहां की ज़फरान चाय ड्राई फ्रूट्स से बनती है। जो चाय के शौकीनों को खींच लाती है।

राजू टी स्टॉल (Raju Tea Stall): यह भोपाल में चाय की सबसे पुरानी दुकान मानी जाती है। इसकी चर्चा न केवल भोपाल में है, बल्कि यहां की चाय के कलाकार और नेता भी दीवाने हैं।

पप्पू भाई की चाय (pappu bhai's tea): इतवारा बाजार के इब्राहिमपुरा के पास लगी पप्पू भाई की चाय भोपालियों को काफी पसंद है। यह काफी पुरानी दुकान है।

बॉम्बे टी स्टॉल (Bombay Tea Stall): यह दुकान भोपाल के बिट्टन मार्केट में स्थित है। यहां पर आपको अलग अलग फ्लेवर की कटिंग चाय का लुफ्त उठाने मिल जायेगा।

भोपाल टी स्टॉल (Bhopal Tea Stall): यह दुकान काजी कैम्प बैरसिया रोड पर स्थित है। यहां आपको हर बार नई चाय बनाकर पिलाई जाती है। कभी भी रखी चाय नहीं मिलेगी।

सुलेमानी चाय (Sulemani Tea): यह चाय पुराने भोपाल में मिलती है। जो बहुत फेमस है। यह चाय नमक के साथ बनाई जाती है, जो लोगों को काफी पसंद है।

हांडी चाय भोपाल (Handi Tea Bhopal): यह चाय की दुकान पुराने शहर में मिलेगी। इस चाय में सेहत का पूरा ध्यान रखकर तैयार किया जाता है।