तेजपत्ते के फेसपैक से चेहरे पर लाएं मनचाहा निखार

17 Jun 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

हर महिलाओं की चाह होती हैं, कि उनका फेस क्लीन और दाग-धब्बों से रहित हो। लेकिन खराब लाइफस्टाइल की वजह से उनके चेहरे पर झुरिया जैसी समस्याएं आ जाती हैं। जिससे वह काफी उम्रदराज दिखाने लगती हैं।

इसके लिए वह महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे कुछ असर नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने फेस को ग्लोइंग बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर उसे पाउडर बना लें। अब एक बाउल में दही निकाल कर इसे अच्छे से फेंट लें।

इसके बाद इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स करें और एक बार फिर चम्मच से अच्छी तरह इसे मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में थोड़ा हल्दी और शहद डालें।

फिर इन सब चीजों को को मिक्स करें। इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार हो जाएगा। इसे अपने फेस पर इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोएं।

अब इस फेक पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। करीब 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को साफ करें। इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।

तेजपत्ता और दही फेस पैक चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसकी मदद से चेहरे पर निखार लाया जा सकता है और इसको इस्तेमाल करने से स्किन पर होने वाले पिम्पल्स, एक्ने, सनबर्न और टैनिंग जैसे दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता हैं।