30 May 2024
देश भर में लगातार गर्मी का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा 50 डिग्री के पार चला गया, जिससे लोग परेशान हैं।
नौतपा के चलते तापमान हर दिन तेजी से बढ़ रहा है, देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 मई से 2 जून के बीच तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिससे लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
भीषण गर्मी के चलते डॉक्टरों ने खाने-पीने को लेकर जरूरी सलाह दी है, जिससे व्यक्ति बीमार होने से बच सकता है।
नौतपा की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने 25 से 2 जून के बीच बैगन खाने से मना किया है। डॉक्टरों के मुताबिक, बैगन खाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नौतपा के पहले दिन 7 लोगों की जान जा चुकी है। गर्मी से खुद को बचाने के लिए खान- पान पर ध्यान रखना होगा।
भारत में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों की ग्रीष्मकालिक अवकाश समय से पहले करना पड़ा, ताकि बच्चे लू से बच सकें।