दिल्ली से सटे कम बजट में घूमने के लिए लग्जरी जगह

03 Jun 2024

दिल्ली से 350 किमी. की दूरी उत्तराखंड में बहुत सारे हिल स्टेशन हैं। जो काफी मशहूर हैं। लेकिन कई ऐसे खूबसूरत जगहें भी हैं, जहां के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं।

अगर आप भी शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो रानीखेत घूमने की प्लानिंग कर लें।

यहां भीड़ भी बहुत कम होती है, जहां आप कपल्स और परिवार के साथ जा सकते हैं। यहां आपको कम बजट से लेकर लग्जरी व्यवस्था तक मिल जाएगी।

रानीखेत (Ranikhet): रानीखेत को ‘रानी का मैदान’ भी कहा जाता है, यहां के देवदार और बलूत के पेड़ खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।

यहां पर चारों तरफ पहाड़ और हरियाली आपका मनमोह लेंगी। यह हिल स्टेशन हर किसी के बजट में है।

यहां की खूबसूरती को देखने का सबसे अच्छा तरीका रोड ट्रिप है। जहां आप कार या मोटरसाइकिल से घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली से रानीखेत पहुंचने में 9 घंटे का समय लगेगा। रास्ते में आपको नैनीताल भी मिलेगा। यहां भी आप नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं।

रानीखेत में कई सारे मंदिर भी मौजूद हैं। यहां एक 700 साल पुराना झूला देवी मंदिर है, जो पूरे हफ्ते दर्शन के लिए खुला रहता है।

यहां पर 9 होल वाला गोल्फ कोर्स एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है, जहां की एंट्री फीस मात्र 150 रुपए है।