नेल पॉलिश हटाने के लिए रिमूवर की जगह अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

25 Jun 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

महिलाओं को नेल पॉलिश का काफी शौक होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब झटपट नेल पॉलिश को रिमूव करना होता है, तो उस वक्त रिमूवर खत्म हो जाता है या जल्दी मिलता नहीं है।

ऐसे में आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताने जा रहे हैं। जिससे आप घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करके आसानी नेल पॉलिश को हटा सकते हैं।

अगर आपके पास नेल पेंट क्लीन करने वाला रिवूमर ना हो, तो आप विनेगर और नींबू की मदद से भी इसे हटा सकती हैं। इसके लिए आप अपने हाथों को हल्के गर्म पानी भिगो लें। इसके बाद कॉटन की सहायता से नेल को साफ करें।

नेल पॉलिश को हटाने के लिए डियोड्रेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप कॉटन पर स्प्रे कर लें। फिर अपने नेल को कॉटन से रगड़कर साफ करें।

हेयर स्प्रे में अल्कोहल पाया जाता है, जिसकी मदद से भी आप नेल पॉलिश को झटपट रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी टिशू या कॉटन बॉल की सहायता से रिमूव करना होगा।

नेल पॉलिश को हटाने के लिए इत्र का भी यूज किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको एक कॉटन पैड लेना है और फिर रगड़कर उसे क्लीन कर सकती हैं।

नेल पॉलिश को हटाने के लिए टूथपेस्ट का भी यूज होता है और ये एक ऐसी चीज है, जो घर में हर वक्त मौजूद होती है। इसके लिए आप अपने नाखूनों पर थोड़ी-सी मात्रा में टूथपेस्ट लगा लें। फिर उसको रगड़कर क्लीन कर लें।