भोपाल से सिर्फ 24KM दूर है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग!

22 Jul 2024

सावन का पावन महीना शुरू हो गया है। 22 जुलाई से सावन का पहला सोमवार शुरू हुआ है जो 19 अगस्त तक रहेगा।

इस महीने में भक्तजन दूर-दूर से भोलेनाथ के मंदिर पहुंचते हैं। ऐसा ही मध्य प्रदेश में एक विशाल मंदिर है जहां हर साल सैंकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

ये मंदिर भोपाल शहर से कुछ दूर स्थित है जिसका नाम भोजपुर मंदिर है। ये भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लगभग 25 किमी की दूरी पर है।

भोजपुर मंदिर का शिवलिंग दुनिया का सबसे विशाल शिवलिंग है। गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग की लम्बाई 18 फीट, व्यास 7.5 फीट, और केवल लिंगम कि लम्बाई 12 फीट है।

यानी अगर आप मंदिर की जमीन पर खड़े होंगे तो पूरे शिवलिंग की ऊंचाई 40 फीट (12 मीटर) ये अधिक होगी।

इस मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज ने करवाया था जिस वजह से इसका नाम भोजपुर पड़ा। ये मंदिर पहाड़ी के बीचों-बीच है जहां से बेतवा नदी बहती है।

ये मंदिर अधूरा है। इसकी दीवारें, पिल्लर्स, छत आज भी अधूरी हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में होना था लेकिन सूर्योदय होने तक मंदिर पूरा नहीं बन पाया, जिस कारण ये आज भी अधूरा है।