Arunachal Pradesh school accident: अरुणाचल प्रदेश के नहारलागुन इलाके में शनिवार, 14 दिसंबर सुबह एक प्राइवेट स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ। सेंट अल्फोंसा स्कूल में बनी पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य छात्र घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे मॉडल विलेज इलाके में हुआ।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नहारलागुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो ने बताया कि, "पांच में से तीन छात्रों की मौके पर मौत हो गई और दो छात्रों का इलाज जारी है।" उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को टॉमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (टीआरआईएचएमएस) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक तीनों छात्र कक्षा 9 के थे। घायलों में से एक कक्षा 6 का और दूसरा कक्षा 8 का छात्र है।

स्कूल के मालिक और प्रिंसिपल पर कार्रवाई
पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल, मालिक और चार अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने फिलहाल छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

जांच जारी
इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर पानी की टंकी गिर कैसे गया। पुलिस ने कहा है कि लापरवाही की जांच के बाद संबंधित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।