MP Global Investors Summit Live: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (24 फरवरी) को 'निवेश महाकुंभ का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए अफसोस जताया। कहा, बच्चों के कारण यहां आने में थोड़ी देरी हो गई। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 25 फरवरी तक चलने वाली समिट में भारत सहित 50 देशों के 20 हजार उद्योगपति, निवेशक और राजनयिक शामिल हो रहे हैं। PM मोदी भी उन्हें संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री समिट में सवा घंटे रुकेंगे। पीएम लाउंज में नरेंद्र मोदी कुछ उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं।  

BHOPAL ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE Updates 

  • PM मोदी बोले-ईवी क्रांति का लीडिंग स्टेट बना मध्य प्रदेश
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश आज ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) क्रांति के लीडिंग स्टेट है। यहां जनवरी 2025 तक 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हुए। एमपी मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए शानदार जगह है। यहां हर वह संभावना है जो, जिसे टॉप 5 राज्यों में ला सकती है। यहां का रेल नेटवर्क मॉर्डनाइज किया जा रहा है। रानी कमलापति स्टेशन यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। अमृत भारत स्कीम के तहत एमपी के 80 रेलवे स्टेशन इसी तरह मॉर्डन किए जा रहे हैं। 
  • पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में आज 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है। लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। MP अब पेट्रो केमिकल का हब बन रहा है। बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स पर 50 हजार करोड़ निवेश किए हैं। 
  • पीएम मोदी ने कहा, विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी माना है। यूएन की एक संस्था ने इसे सोलर पावर की सुपर पावर बताया है। कहा, कुछ देश सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन भारत नतीजे लाकर दिखाता है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए भारत बेहतरीन सप्लाई चेन तैयार कर रहा।  

मोहन यादव ने पीएम मोदी का किया स्वागत 
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह के रूप में भोपाल की प्रसिद्ध जरी जरदोजी कला से निर्मित महाकाल मंदिर का चित्र भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। 

विकास के नए कीर्तिमान बनाए जाएंगे
समिट के उद्घाटन से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा आज का दिन भोपाल और एमपी के लिए खास है। मध्यप्रदेश इस समिट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। समिट में विकास के नए कीर्तिमान बनाए जाएंगे। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मध्यप्रदेश में संभावना ही संभावना
अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे। उनका कहना है कि 'मध्यप्रदेश में संभावनाएं ही संभावनाएं...। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें 2047 तक 'विकसित भारत' बनाना है। मध्य प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा...समिट में दुनिया भर से निवेशक हिस्सा ले रहे हैं। इससे राज्य में रोजगार के अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा। 

राज्य में विकास की गति को काफी बढ़ावा मिलेगा
एमपी के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना कि मध्य प्रदेश एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है। राज्य में विकास की गति को काफी बढ़ावा मिलेगा। 

मध्य प्रदेश बहुत अच्छा निवेश गंतव्य है
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कल्याण, विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। समिट में दुनिया भर से निवेशक हिस्सा ले रहे हैं। मध्य प्रदेश एक बहुत अच्छा निवेश गंतव्य है। 

उद्योगपतियों के आने सिलसिला शुरू 
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए डेलीगेट्स भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंच रहे हैं। समिट स्थल पर उद्योगपतियों के आने सिलसिला शुरू हो गया है। गौतम अडानी, नादिर गोदरेज, कुमार मंगलम बिड़ला समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आ चुके हैं। 

भोपाल में लंबा जाम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में डेलीगेट्स आ रहे हैं। इस वजह से सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। डिपो चौराहे पर एक घंटे से गाड़ियां रेंगती हुई चल रही हैं।  

अडाणी सहित सहित सैकड़ों दिग्गज भोपाल पहुंचे 
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, जेके समूह के रघुपति सिंघानिया, ब्लू स्टार के सीएमडी वीर एस आडवाणी और सलगांवकर समूह की स्वाति सलगांवकर समेत देश की सैकड़ों नामी कंपनियों के प्रतिनिधि समिट में शामिन होने भोपाल पहुंच चुकी हैं।  

MP में निवेश के प्रस्ताव कल होंगे फाइनल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों की टीम समिट में आने वाले उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ सोमवार को बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स भी करेगी। बैठक में एमपी में किए जाने वाले निवेश के प्रस्ताव फाइनल होंगे। सरकार अलग-अलग चर्चा के आधार पर 25 फरवरी को यह जानकारी देगी कि कितने लाख करोड़ रुपए का निवेश दो दिनी समिट के बाद होने वाला है।  

पीएम मोदी ने 15 मिनट आगे बढ़ाया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्कूली बच्चों की संभावित परेशानियों को देखते हुए जीआइएस के शुभारंभ का कार्यक्रम 15 मिनट से लेकर आधे घंटे आगे बढ़वाया ताकि बच्चे जब परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश कर लें। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह 9.45 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए निकलने वाले थे, ताकि 10 बजे पहुंच जाए। लेकिन अब प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे राजभवन से निकलेंगे और सुबह 10.15 बजे मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। पीएम 1.15 बजे तक यहीं रहेंगे। इस दौरान जीआइएस का शुभारंभ करेंगे। 11.35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे और दोपहर करीब 12 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे। 

24 फरवरी को दिनभर ऐसे चलेगा कार्यक्रम

  • उद्घाटन सत्र: पीएम मोदी सुबह 10:00 बजे समिट का शुभारंभ करेंगे। 
  • 11:15 बजे कार्यक्रम चलेगा।

विभागीय शिखर सम्मेलन

  • सुबह 11:45 बजे से शाम 6:30 बजे तक टीच इन्वेस्टर्स।  
  • 11.45 बजे से 02:00 तक रीन्यूड मध्य प्रदेश, नवकरणीय ऊर्जा पर समिट।
  • 3:15 बजे से 07:00 तक: फीडर सोलराइजेशन समिट: 2000 मेगावाट कुसुम सी प्रीबिड।

भागीदार देशों के सत्र

  • ग्लोबल साउथ पर सत्र 11:45 बजे से 12:45 तक चलेगा। 
  • जर्मनी और एमपी का इंवेस्टमेंट सत्र 12:45 बजे 01:45 तक चलेगा। 
  • जापान और एमपी आर्थिक सहयोग सत्र 3:30 से 4:30 बजे तक। 

थीमेटिक सेशन

  • मॉलीक्यूल टू मशीन (फार्मा और मेडिकल उपकरण) 11:45 बजे से 12:45 तक चलेगा। 
  • ह्यूमन केपिटल में निवेश (कौशल विकास) 1:15 बजे से 02:15 तक चलेगा। 
  •  सड़क अधोसंरचना में निवेश, नवाचार और संभावनाएं 4:30 बजे से 05:30 तक चलेगा। 

सीआईआई बैठकें

  • सीआईआई राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान समिति की बैठक 3 से 04 बजे तक चलेगी। 
  • सीआईआई राष्ट्रीय एमएसएमई परिषद की बैठक 4 से 5 बजे तक। 
  • विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 5 से 7 बजे तक चलेगा।
  • एमओयू सत्र 3 से 04 तक चलेगा।
  • डेलीगेट्स डायनिंग हॉल में 1:30 से 02:30 बजे तक लंच रहेगा। 

एक नजर में देखिए पूरी जीआइएस 

  • जीआइएस के लिए कुल रजिस्ट्रेशन- 25 हजार
  • इंवेस्टर्स के एंट्री इंतजाम- 15 कलर कोडिंग पास
  • केटरिंग इंतजाम- लगभग 10 हजार वीआईपी गेस्ट की भोजन व्यवस्था
  • मेहमानों का लंच डिनर, हाई टी- 70 प्रकार के व्यंजन
  • जीआइएस सुरक्षा में तैनात- 3 हजार जवान
  • मेहमानों के परिवहन के लिए- 1023 वाहन
  • लंबी दूरी के सफर के लिए वाहन- 22 ई बसें
  • मेहमानों को ठहराने के लिए बुकिंग- 1734 रूम
  • केरवा-कलियासोत में नेचर वॉचिंग- 100 टेंट सिटी
  • इंवेस्टर्स समिट में तैनात चिकित्सक दल- 125
  • समिट के आसपास मौजूद एंबुलेंस- 50
  • मानव संग्रहालय में पार्किंग- 3500 वाहन क्षमता

अमित शाह करेंगे समापन 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार (25 फरवरी) को भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन करेंगे। शाह उद्योगपतियों से संवाद करेंगे, सत्ता और संगठन के अन्य पदाधिकारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि शाह की मौजूदगी में मंगलवार को ही कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के पशुपालन, सहकारिता विभाग और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से एक कार्यक्रम होना था। कार्यक्रम में राज्य के सहकारी दुग्ध संघों, सहकारी दुग्ध उत्पादन समितियों और सहकारी संस्थाओं का कामकाज राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपा जाना था। लेकिन कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है।