Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ दिन पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने कांग्रेस के बैंक खातों पर विभागीय कार्रवाई रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। आयकर कार्रवाई से राहत नहीं मिलने पर कांग्रेस के विवेक तन्खा ने आदेश को 10 दिन तक स्थगित करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस मामले को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर करेगी।

विवेक तन्खा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि हम ट्रिब्यूनल  के आदेश से निराश हैं। जल्द ही उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। ट्रिब्यूनल ने 20 फीसदी जुर्माने जमा करने पर राहत देने में अपनी ही पिछले फैसले का पालन नहीं किया। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, जो कुछ दिनों के बाद आम चुनाव लड़ेगी।  

कांग्रेस का 115 करोड़ रुपए फ्रीज हो गया था
बता दें कि कांग्रेस ने पिछली 16 फरवरी को आयकर विभाग पर पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा था कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बकाया और जुर्माने के तौर पर 210 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के बाद पार्टी के बैंक खातों में जमा 115 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए। यह कार्रवाई एक चुनावी साल में हुई है।

कांग्रेस ने लगाया था खाते से पैसे निकालने का आरोप
इससे पहले कांग्रेस ने 21 फरवरी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर पार्टी के बैंक खातों से 65 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग ने गैर लोकतांत्रिक तरीके से 20 फरवरी को उसके खातों से पैसे निकाले। कांग्रेस ने इसे लेकर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में शिकायत की थी। 

माकन ने कहा था- बिजली बिल भरने तक के पैसे नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी। माकन ने कहा था कि खाते फ्रीज कर दिए, हमारे पास बिजली बिल भरने तक के पैसे नहीं हैं। जांच एजेंसियों की कार्रवाई अनियंत्रित होने पर देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। हालांकि, इसके कुछ घंटों बाद अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के फ्रीज खातों से रोक हटा ली थी। (पढ़ें पूरी खबर...)