Cyber ​​fraud: जम्मू और कश्मीर पुलिस के साइबर सेल ने कुलगाम में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 30 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई उन लोगों की शिकायतों के आधार पर की गई, जिन्होंने अपने मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों का भी हुआ निपटारा
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साइबर सेल कुलगाम ने कई ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी मामलों का भी निपटारा किया है। पुलिस ने बताया कि इन मामलों में ₹11,09,565 की राशि बरामद कर संबंधित पीड़ितों के खातों में कानूनी प्रक्रियाओं के बाद वापस कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, ₹21,88,715 की राशि शिकायत मिलने के बाद रोक दी गई।

साइबर अपराधियों से रहें सतर्क
साइबर सेल कुलगाम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें, ताकि वे साइबर अपराधों और धोखाधड़ी से बच सकें। अगर कोई व्यक्ति साइबर अपराध या धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है, तो उसे तुरंत ऑनलाइन पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए और साइबर सेल को इसकी सूचना देनी चाहिए।

साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें
साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, या किसी भी वित्तीय लेन-देन से संबंधित OTP किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सीमित रखें ताकि साइबर अपराधियों से बचा जा सके।