alappuzha medical college car accident: केरल के अलप्पुझा जिले में भीषण एक्सीडेंट में पांच मेडिकल स्टूडेंट (जूनियर डॉक्टर्स) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सड़क हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार शेवरले टवेरा कार केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसमें 7 मेडिकल स्टूडेंट्स (MBBS Student) का ग्रुप सवार था। ये सभी वंदनम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे।
कार की बॉडी काटकर छात्रों को बाहर निकाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद के राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बुरी तरह फंसे जूनियर डॉक्टरों को कार का ढांचा काटकर बाहर निकाला। इनमें से तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य 2 घायल छात्रों का इलाज अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
ये भी पढ़ें... तेज रफ्तार बस के ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, चार की दर्दनाक मौत
कार के टुकड़े बिखरे, बस का बोनट भी क्षतिग्रस्त
इस भीषण एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरों में कार के टुकड़े बिखरे हुए हैं और बस का बोनट भी क्षतिग्रस्त दिख रहा है। बस गुरुवायूर से कयमकुलम जा रही थी, इसमें सवाल चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स की पहचान मोहम्मद, मुहासिन, इब्राहिम, देवनंद और श्रीदीप के रूप में हुई है।
अचानक ब्रेक लगाने से बेकाबू हुई कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टवेरा कार ने तेज रफ्तार में पहले एक वाहन को ओवरटेक किया और अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार बेकाबू हो गई और बस से जा टकराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है।
ये भी पढ़ें... कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डाक्टरों की मौत
7 दिन पहले भी हुई थी 5 जूनियर डॉक्टरों की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पिछले महीने 27 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई थी। यह एक्सीडेंट तड़के 3.30 बजे हुआ था। जब एमबीबीएस स्टूडेंट्स की कार और ट्रक की टक्कर हुई थी। सभी छात्र लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होकर कॉलेज लौट रहे थे। इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया था।