HMPV Virus Cases in India: देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार (11 जनवरी) को गुजरात में एक और मामला सामने आया है। अहमदाबाद में 9 महीने के बच्चे में HMPV की पुष्टि हुई है। यह राज्य में चौथा मामला है, और सभी मामले पिछले एक हफ्ते के भीतर सामने आए हैं।
HMPV के ताजा मामले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, HMPV से संक्रमित बच्चा 6 जनवरी को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। अहमदाबाद नगर निगम ने पुष्टि की कि बच्चा विदेश या अन्य यात्रा पर नहीं गया है।
इसके पहले शुक्रवार (10 जनवरी) को साबरकांठा जिले में 8 वर्षीय बच्चे में HMPV का संक्रमण पाया गया था। वहीं, दो दिन पहले अहमदाबाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। ये बुजुर्ग पहले से अस्थमा के मरीज थे और वर्तमान में एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
6 जनवरी को सामने आया था पहला मामला
गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला 6 जनवरी को दर्ज किया गया था, जब राजस्थान के दो महीने के एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बच्चे में बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण पाए गए थे। एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।
HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की पहली बार पहचान 2001 में हुई थी। यह सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है।
लक्षण और रोकथाम
HMPV के लक्षणों में बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना और खांसी शामिल हैं। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साफ-सफाई का ध्यान रखना, मास्क पहनना और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना इसके फैलाव को रोकने में मददगार सबित हो सकता है।