विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 
जम्मू-कश्मीर:- कुल सीट:90, बहुमत:46*
पार्टी आगे जीत कुल
BJP 00 29 29
NC+Congress 00 48 48
PDP 00 03 03
Other 00 8 8
Total 00 90 90

J-K Assembly Results 2024 live Updates: जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठंबंधन को बंपर जीत मिली है। NC+ को जम्मू-कश्मीर में 48 सीटें मिली हैं। 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है। मतलब कि एनसी गठबंधन को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है।

यहां जीत का सपना देख रही बीजेपी को 29 सीटों पर सिमटना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में इस बार आम आदमी पार्टी का खाता खुला है। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद चुनाव हुए हैं। साथ जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं। यही कारण है कि अबकी बार जम्मू-कश्मीर के चुनाव में देश भर की नजरें टिकी थीं।  

उमर अबदुल्ला बन सकते हैं मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर में एनसी गठबंधन की जीत के बाद उमर अबदुल्ला का नाम सीएम पद के लिए सामने आया है। वहीं बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुए थे।

J-K विधानसभा में 7 निर्दलीय उम्मीदवार जीते
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 346 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान पर उतरे थे, लेकिन इनमें केवल 7 उम्मीदवारों को ही जीत मिली है। चुनाव परिणामों से स्पष्ट है निर्दलीय उम्मीदवार अपनी नई रणनीति और जनता की सहानुभूति के कारण प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के मुकाबले में मजबूत दिखे हैं। इन नतीजों से साफ हो गया है कि आगामी चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार और भी ज्यादा मजबूत चुनौती के रूप में प्रमुख राजनीतिक दलों के सामने उभर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में AAP का खुला खाता
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। 36 वर्षीय मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत दर्ज कर AAP के लिए जश्न मनाने का एक ऐतिहासिक पल दिया है। इसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। मलिक ने चुनावी जंग में बीजेपी के गजाय सिंह राणा को 4 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दी है।

JK में पीडीपी को सबसे बड़ा झटका
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। राज्य की 49 सीटें गठबंधन के खाते में गई है। हालांकि, सत्ता की इस दौड़ में पीछे रहने के बाद भी भाजपा ने राज्य में 2014 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 2014 में उसके पास 25 सीटें ही थी। सबसे बड़ा झटका महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को लगा है, जो सिर्फ तीन सीटें ही जीती है। 2014 में उसे 28 सीटों पर जीत मिली थी।

क्या कह रहे थे एग्जिट पोल्स ?
एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा थी। सर्वे में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को सबसे ज्यादा 35-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि भाजपा का जम्मू में जलवा बरकरार होने के रुझान मिले थे। 

ये भी पढ़ें:- J&K Assembly Elections 2024: नतीजों से पहले उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 विधायक नॉमिनेट किए, PDP नेता बोलीं- ये धांधली

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग की वेबसाइट में देखें परिणाम

jammu kashmir result 2024.

बीजेपी के देवेंद्र राणा की सबसे बड़ी जीत
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में बीजेपी के देवेंद्र राणा ने नागरोटा सीट से 30,472 मतों के भारी अंतर से चुनाव में जीत दर्ज कराई है। उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह चुनाव लड़ रहे थे, जिन्हें 17,641 वोट मिले। देवेंद्र राणा के अलावा अन्य बीजेपी उम्मीदवारों ने भी बड़े अंतर से चुनाव जीता। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने 29,728 वोट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी में शामिल हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता सुरजीत सिंह सलाथिया ने सांबा सीट से 29,481 वोट के अंतर से जीत हासिल दर्ज कराई।

पीडीपी के नाइक सबसे कम अंतर से जीते
अगर सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने वालों को देखें तो सबसे कम मार्जिन से पीडीपी कैंडिडेट रफीक अहमद नाइक चुनाव जीते हैं। त्राल विधानसभा सीट से उन्होंने महज 460 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है। नाइक को 10,710 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर सिंह चन्नी को 10,250 वोट मिले। 

यह भी पढ़ें :संबोधन: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बोले PM Modi- 'हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया'