Logo
Sexual Abuse Case: केरल हाईकोर्ट का यह आदेश और टिप्पणी अभिनेता द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को अनुमति देते समय आई। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सितंबर, 2024 में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Sexual Abuse Case: केरल हाईकोर्ट ने 2007 में एक महिला एक्ट्रेस की गरिमा भंग करने के आरोप में दर्ज मामले में वेटरन एक्टर-डायरेक्टर बालचंद्र मेनन को अग्रिम जमानत दी है। जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने बुधवार को यह फैसला सुनाते हुए कहा कि गरिमा और सम्मान केवल महिलाओं का ही नहीं, बल्कि पुरुषों का भी होता है। बता दें कि यह मामला कथित तौर पर 2007 में फिल्म शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण से जुड़ा है।

एक्टर को हाईकोर्ट से मिली राहत
हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़ित एक्ट्रेस ने 17 साल बाद शिकायत दर्ज कराई और यह स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता एक मशहूर फिल्म कलाकार हैं। 2007 की घटना के बाद 17 साल का लंबा वक्त बीत चुका है। शिकायतकर्ता ने इतनी देरी से शिकायत दर्ज कराई। याचिकाकर्ता एक प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता हैं, जिन्होंने 40 फिल्में बनाई हैं। उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। अदालत ने कहा कि यह मामला जमानत देने के लिए उपयुक्त है और इस दौरान अभिनेता को जांच में सहयोग करना होगा।

बालचंद्र मेनन को मिली सशर्त जमानत
हाईकोर्ट ने एक्टर बालचंद्र मेनन को बेल देते हुए कुछ शर्तें तय की हैं, जिसके मुताबिक, उन्हें 2 हफ्ते के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। अगर गिरफ्तारी होती है, तो 50 हजार रुपए के मुचलके और 2 जमानतदारों के साथ उन्हें रिहा किया जाएगा। अदालत ने निर्देश दिया कि अभिनेता जांच में पूरा सहयोग करेंगे और गवाहों को डराने-धमकाने का प्रयास नहीं करेंगे।

क्या है पूरा मामला? 
जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद कथित यौन शोषण मामले का खुलासा हुआ। जिसमें एक अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई कि 2007 में फिल्म शूटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। एक्टर मेनन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करना), धारा 509 (महिला का अपमान करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर को कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दी थी, जिसे बुधवार को जमानत मंजूर कर अंतिम रूप दिया गया।

जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट
अभिनेत्री द्वारा 2017 में यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद यह मामला काफी जोर-शोर से उठा था। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स के शोषण को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। तब केरल सरकार ने जांच के लिए जस्टिस हेमा कमेटी बनाई थी। कमेटी ने फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण की घटनाओं पर रिपोर्ट तैयार की। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट विशेष जांच टीम (SIT) को सौंप दी, जो फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच कर रही है।

5379487