PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार(13 दिसंबर) को प्रयागराज पहुंचे। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहां से पीएम मोदी अरैल घाट पहुंचे और निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट की ओर रवाना हुए। संगम पर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और साधु-संतों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करना भी है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
अक्षयवट कॉरिडोर और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन
संगम नोज पर पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए। इन ऐतिहासिक स्थलों का महत्व भारतीय संस्कृति में गहराई से जुड़ा है। अक्षयवट को भारतीय आध्यात्म का प्रतीक माना जाता है। प्रधानमंत्री ने 7,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये प्रोजेक्ट प्रयागराज को न केवल धार्मिक केंद्र, बल्कि पर्यटन और विकास का भी प्रमुख केंद्र बनाएंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: PM Narendra Modi offers prayers at Prayagraj's Lete Hanuman Mandir
— ANI (@ANI) December 13, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/8TuFz7G8Pu
श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे
पीएम मोदी ने श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इस धाम को 135 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। यहां भगवान राम और निषादराज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है, जो उनके मिलन की ऐतिहासिक घटना को दर्शाती है। साथ ही, पीएम माेदी ने गंगा रिवर फ्रंट परियोजना का भी शिलान्यास किया। यह परियोजना आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
कुंभ सहायक चैटबॉट का होगा उद्घाटन
महाकुंभ 2025 के लिए "कुंभ सहायक चैटबॉट" लॉन्च किया गया। यह एआई आधारित चैटबॉट श्रद्धालुओं को हिंदी और अंग्रेजी समेत दस भाषाओं में जानकारी देगा। इस चैटबॉट से लोग महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे। यह सुविधा आने वाले महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के लिए नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें 10 नए फ्लाईओवर, स्थायी घाट, और रिवरफ्रंट सड़कों जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से प्रयागराज में संपर्क बेहतर होगा और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। प्रदर्शनी स्थल के भ्रमण के दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया।