campaign against obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 फरवरी) को मोटापा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला, व्यवसायी आनंद महिंद्रा और अभिनेता मोहनलाल सहित 10 हस्तियों को मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए नामित किया। मोदी ने कहा कि  मैंने भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन्हें नामित किया है। मैं इनसे अनुरोध करता हूं कि वे 10-10 लोगों को नामित करें ताकि हमारा अभियान और बड़ा हो सके। 

पीएम मोदी ने इन्हें किया नामित 

  1. आनंद महिंद्रा, चेयरमैन महिंद्रा ग्रुप
  2. निरहुआ हिंदुस्तानी, अभिनेता
  3. मनु भाकर, भारतीय पेशेवर निशानेबाज
  4. मोहनलाल, अभिनेता
  5. नंदन नीलेकणी, इंफोसिस के सह-संस्थापक
  6. उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के सीएम
  7. रंगनाथन माधवन, अभिनेता
  8. श्रेया घोषाल, गायिका
  9. सुधा मूर्ति, आरएस एमपी
  10. मीराबाई चानू, वेटलिफ्टर

जानिए एक्स पर पीएम मोदी ने क्या लिखा
पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है कि जैसा कि कल(रविवार, 23 फरवरी)  की मन की बात में बताया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे सभी 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो...।

इसे भी पढ़ें: कम खाएं तेल, मोटापा रखें दूर...PM मोदी ने दिया अचूक फिटनेस टिप्स; पढ़ें 119वें एपिसोड की बड़ी बातें

एक दिन पहले:कम तेल खाने का किया था आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को 'मन की बात' कार्य्रकम के 119वें एपीसोड को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने युवाओं से मोटापा से बचने कम तेल खाने का आह्वान किया था। मोदी ने पर्यावरण, सेहत, तकनीक और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हुए बड़े बदलावों और उनसे जुडे़ लोगों से चर्चा की थी। मोदी ने भोजन में कम तेल का उपयोग करने की अपील की थी। साथ ही 10 प्रतिशत तेल का सेवन कम करने की चुनौती 10 अन्य लोगों को देने का आग्रह किया था।