Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (गुरुवार, 13 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। माघ पूर्णिमा स्नान के बाद महाकुंभ में कल्पवास खत्म हो गया। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी कुंभ से विदा हो रहे हैं। गुरुवार शाम तक कल्पवासी रवाना हो जाएंगे। कुंभ मेले में अभी भी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं। पढ़ाई ऑनलाइन होगी। 13 फरवरी से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा।
हम भाग्यशाली महसूस कर रहे
अभिनेता विक्की कौशल महाकुंभ पहुंचे। अभिनेता ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा। आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।
CM विष्णुदेव साय और उनके सभी मंत्री महाकुंभ पहुंचे
महाकुंभ का गुरुवार को 32वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत पार्टी विधायक महाकुंभ पहुंचे हैं। सभी नेता संगम में डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस नेता सचिन सचिन पायलट भी महाकुंभ पहुंचे हैं।
सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी विधायक और सांसद, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में महाकुंभ जा रहे हैं।
हम सभी स्नान के लिए जा रहे हैं
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत हमारे सभी कैबिनेट के साथियों व विधायकों के साथ हमें महाकुंभ जाने का अवसर मिल रहा है। हम सभी लोग आज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं।
माघ पूर्णिमा पर 2.4 करोड़ ने किया स्नान
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। एक्टर सुनील शेट्टी, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद रखा गया।
कुंभ में गंदगी न फैलाएं
कुंभ मेला क्षेत्र में 15 हजार से अधिक सफाई कर्मचारी और शहर में 8000 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 1.5 लाख से अधिक शौचालयों की सफाई की जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न होने पाए। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि कुंभ मेला में गंदगी ना फैलाएं, कूड़े- कचरे को नजदीकी डस्टबिन में डालें।