PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 74 साल के हो गए। जन्मदिवस के मौके पर देश-दुनिया से उन्हें शुभकामनाएं मिलीं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडिया गुट के अन्य नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मे कुछ खास अंदाज में प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और उनके ऊपर तंज भी कसा। आइए जानते हैं, कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा...
कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- 'बेरोज़गार दिवस वाले चचा! न बन जाइएगा'
- सुप्रिया श्रीनेत ने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा- ''मोदी जी का आज 74वां जन्मदिन है, बधाई हो। ईश्वर आपको प्रसन्न रखें, लंबी उम्र दें और सद्बुद्धि दें। लेकिन अपने ही बनाए नियम के मुताबिक, 17 सितंबर 2025 को जब आप 75 साल के हो जाएंगे तो बाक़ी लोगों की तरह आप भी मार्गदर्शक मंडल में चले जाएंगे। तो संभवतः प्रधानमंत्री पद पर आपके पास एक ही साल और है, इसलिए अभी भी वक़्त है जनता की सुध लीजिए।''
- ''वरना क्या यह अच्छा लगता है कि पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का शिक्षा दिवस, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का छात्र दिवस, चौधरी चरण सिंह का किसान दिवस, बाबा साहेब का समानता दिवस के रूप में मनाया जाए और आपका जन्मदिन देश के युवा ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाएं? कुछ भला कीजिए लोगों का वरना ऐसे ही याद किए जाएंगे- बेरोज़गार दिवस वाले चचा!''
राहुल गांधी और खड़गे की मोदी को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने जन्मदिवस की बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें।" कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी X पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"