UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक बैठक में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का समर्थन करते दिखे। होसबाले ने कहा कि यह बयान हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें इस विचार को व्यवहार में लाने की आवश्यकता है, जिससे समाज में एकता बनी रहे। 

संघ की बढ़ती शाखाओं पर कही यह बात 
मथुरा में पत्रकार वार्ता में होसबोले ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 2024 में RSS की शाखाएं अधिक बढ़ी हैं। वर्तमान में संघ की 72,354 शाखाएं चल रही हैं। होसबोले ने चेतावनी दी कि वर्तमान हालात में एकता बनाए रखना आवश्यक है, क्योंकि कई जगहों पर धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के दौरान कुछ स्थानों पर हमले हुए हैं। ऐसे में होसबाले ने समाज की रक्षा करने और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

भारत की मदद की आवश्यकता 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। उनका मानना है कि दुनिया में किसी भी हिंदू को दिक्कत होने पर वह मदद के लिए भारत की ओर देखता है। साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए कड़े नियम बनाने की मांग की है। 

लव जिहाद पर जताई चिंता 
लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए, होसबाले ने कहा कि यह समाज में समस्याएं पैदा कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बहन-बेटियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज की रक्षा करें। 

बैठक में कौन लोग शामिल हुए 
मथुरा में आयोजित इस RSS की बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख एवं प्रचारक शामिल हुए। बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत का 10 दिनों का प्रवास इसी बैठक के लिए था। हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मथुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जो लगभग ढाई घंटे तक चली।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: शिवसेना उद्धव गुट के 15 कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी, अब तक 80 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान