SCO Summit 2024: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं। जयशंकर 16 अक्टूबर को एससीओ समिट 2024 के दौरान संबोधन देंगे। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्री जयशंकर का यह दौरा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के लिए नहीं बल्कि एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है।

2015 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गई थीं PAK
हालांकि, उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ वेलकम डिनर के दौरान अनौपचारिक बातचीत करते देखा जा सकता है​। यह सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को इस्‍लामाबाद में आयोजित हो रहा है। इससे पहले जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, तब 2015 में उन्होंने एससीओ समिट के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सम्मेलन की एक और बड़ी खबर यह है कि 11 साल बाद कोई चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं, जो इस आयोजन में शामिल होंगे।

SCO समिट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली

  • पाकिस्तान के पास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता है जो रोटेट होती रहती है। अपने कार्यकाल में वह अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग की मेजबानी कर रहा है। 
  • पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा था कि अगस्त में पाकिस्तान ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में आमंत्रित किया था। बैठक के लिए सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया। 

दुनिया के 8 देश SCO में हैं शामिल
गौरतलब है कि 'शंघाई फाइव' का गठन रूस, चीन, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान और ताजिकिस्तान ने साथ मिलकर 1996 में किया था। वर्तमान में दुनिया के 8 देश (कज़ाखस्तान, चीन, किर्गिज़स्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान) SCO के मेंबर हैं।