Building Collapse: बेंगलुरू में लगातार भारी बारिश होने के कारण मंगलवार 22 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन इमारत के ढह गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और करीब 12 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। वहीं दो मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है। घटना शहर के हेनूर इलाके में हुई है। घटना की सूचना पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंच  गई है। रातह एवं बचाव कार्ट जारी है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तीन लोगों के शव बरामद होने की पुष्टि की है। 

ठेकेदार ने बताया कि हादसे के वक्त इमारत में टाइल वर्कर, कंक्रीट वर्कर और प्लंबर समेत 20 मजदूर काम कर रहे थे। अहमद ने आरोप लगाया कि बेसमेंट कमजोर था, जिसकी वजह से इमारत ढह गई। इमारत सात मंजिला थी, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि केवल चार मंजिलों के लिए अनुमति दी गई थी। 

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त 
मंगलवार को बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। जलभराव के कारण सड़कों पर नदियों जैसा पानी बहता दिखा। और सड़क पर खड़े वाहन आधे डूबे दिखे। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखा कि लोग भारी बारिश के कारण अपने घरों के अंदर पानी भरने की शिकायत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बारिश के कारण बने हालात पर हमारी नजर है। प्रभावित इलाकों का सर्वे किया जा रहा है और जल्द से जल्द राहत उपाय लागू किए जाएंगे। मौसम विभाग ने कर्नाटक के अलावा पड़ोसी राज्यों केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मौजूदा समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने आपातकालीन सेवाएं लागू कर दी हैं। 

यह भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे...', महाराष्ट्र में CM योगी की फोटो के साथ लगे बैनर; BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया स्लोगन का अर्थ!