Neem Karoli Baba Tips: महान संत और हनुमान भक्त रहे नीम करोली बाबा में लाखों लोगों की आस्था बनी हुई है। देश-दुनिया में बाबा के अनुयायी मौजूद है, जिनमें से कई प्रतिवर्ष उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम कैंची धाम पधारते है। यहां आकर वे बाबा की समाधि स्थल के दर्शन प्राप्त करते है। बाबा नीम करोली भले ही आज शारीरिक रूप से इस धरती लोक में उपस्थित नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी अंधेरे में प्रकाश करने का काम कर रहे है। 

बाबा नीम करोली के अनुयायी आज भी उनके द्वारा बताये गए सदमार्ग के रास्ते पर चलकर अपने जीवन में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहे हैं। आज के दौर में हर व्यक्ति का जीवन कष्टों से भरा हुआ है। हर किसी के पास कुछ न कुछ परेशानी है, इसलिए वह खुशियों की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसी स्थिति में नीम करोली बाबा की सीख उनके जीवन को संवार सकती है। बाबा करोली ने महिलाओं को लेकर पुरुषों के दृष्टिकोण पर भी अपने विचार जनमानस को दिए। 

महिलाओं को मां की दृष्टि से देखें

नीम करोली बाबा कहते थे कि, व्यक्ति को हर महिला को अपनी मां और बहन के रूप में देखना चाहिए। जिस तरह व्यक्ति स्वयं को जन्म देने वाली अपनी मां के लिए सेवा भाव रखता है, ठीक उसी तरह उसे समाज की अन्य महिलाओं के लिए अपना दृष्टिकोण बनाना चाहिए। अगर वह ऐसा करते है, तो जीवन से अहंकार, जलन और नकारात्मक भावनाओं का अंत होगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा। साथ ही इससे एक खुशहाल जीवन की प्राप्ति होगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।