Shree Krishna Chhathi 2024: श्री कृष्ण छठी 1 सितंबर 2024, रविवार को मनाई जाएगी। यह पर्व जन्माष्टमी के ठीक 6 दिन बाद मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जिस तरह बच्चे के जन्म के 6 दिन बाद छठी पूजा की जाती है, ठीक उसी तरह जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल जी का जन्म होता है, इसे देखते हुए इसके ठीक 6 दिन बाद कृष्णा छठी मनाई जाती है। हिंदू धर्म में छठी पूजा का विशेष महत्व माना गया है। चलिए इस बारे में जानते है- 

श्रीकृष्ण की छठी पर शुभ योग 2024 
(Krishna Chhathi 2024 Shubh Yog)

इस बार कृष्ण छठी 1 सितंबर 2024, रविवार को पड़ रही है। इस कृष्ण छठी पर आश्लेषा नक्षत्र और मघ नक्षत्र के साथ परिघ और शिव योग निर्मित हो रहा है। साथ ही सूर्य और चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेंगे। इन शुभ योग में लड्डू गोपाल की पूजा करने से कई गुना शुभ फलों की प्राप्ति होगी। 

श्रीकृष्ण छठी पूजा विधि 
(Krishna chhathi Puja Vidhi)

  • - श्रीकृष्ण छठी पूजन के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। 
  • - चौकी पर लाल अथवा पीला कपड़ा बिछाकर प्रभु को विराजमान करें। 
  • - अब लड्डू गोपाल का पंचामृत से स्नान करें और प्रभु को नए वस्त्र पहनाएं। 
  • - इसके पश्चात लड्डू गोपाल को रोली या पीले चंदन से तिलक करें। 
  • - अब भगवान को फूल माला अर्पित करें और दीपक जलाकर आरती करें। 
  • - इसके पश्चात गोपाल जी को माखन मिश्री के साथ कढ़ी चावल का भोग अर्पित करें। 

श्रीकृष्ण छठी का महत्व 
(Krishna chhathi Significance)

हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के 6 दिन बाद कृष्णा छठी पर्व मनाया जाता है। इस दिन बच्चे को स्नान करवाकर नए कपड़े पहनाए जाते हैं। इसके पश्चात विधि विधान से लड्डू गोपाल जी की पूजा की जाती है। साथ ही षष्ठी देवी की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस पूजा से अच्छी सेहत प्राप्त होती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।