Live: India vs USA Highlights: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने ठोकी फिफ्टी; सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया

India vs USA Highlights: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने ठोकी फिफ्टी; सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया

India vs USA Highlights:  टी20 विश्वकप में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सुपर-8 में जगह बना ली। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को मुश्किल से बाहर निकाला। सूर्यकुमार यादव ने 50 और शिवम दुबे ने 31 रन बनाए। मैच में अमेरिका ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारत की मजबूत बल्लेबाजी आज उसके काम आई। इस जीत के बाद भारत का रनरेट 1.137 हो गया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आज विकेटलैस रहे, लेकिन दोनों गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।

23:31 PM(3 months ago )

सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 11:31 PM IST

भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने 50 और शिवम दुबे ने 31 रन बनाए। दोनों के बीच 65 बॉल पर 67 रन की साझेदारी हुई। 

23:15 PM(3 months ago )

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने संभाली भारत की पारी

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 11:15 PM IST

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। टीम इंडिया ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 49 बॉल पर 42 रन की साझेदारी हुई। 

22:37 PM(3 months ago )

भारत को तीसरा झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 10:37 PM IST

भारत का तीसरा विकेट गिरा। अली खान ने ऋषभ पंत को 18 रन पर बोल्ड कर दिया। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39 रन पर 3 विकेट है। 

22:09 PM(3 months ago )

भारत को दूसरा झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 10:09 PM IST

भारत को दूसरा झटका लगा। एक बार फिर से सौरभ नेत्रवलकर ने रोहित शर्मा को कैच आउट किया। भारत ने 10 रन पर 2 अहम विकेट गंवा दिए। 

21:59 PM(3 months ago )

भारत को पहला झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:59 PM IST

भारत का पहला विकेट गिरा। सौरभ नेत्रवालकर ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर विराट कोहली को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। पहले ओवर में स्कोर 2 रन पर एक विकेट है।  

21:44 PM(3 months ago )

अमेरिका ने 111 रन का टारगेट सेट किया

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:44 PM IST

अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 111 रन बनाने होंगे।  

21:30 PM(3 months ago )

अमेरिका का 7वां विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:30 PM IST

अमेरिका का 7वां विकेट अर्शदीप सिंह ने गिराया। हरमीत सिंह 10 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 98 रन बना लिए हैं। 

21:27 PM(3 months ago )

अमेरिका का 6वां विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:27 PM IST

अमेरिका का 6वां विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या ने कोरी एंडरसन को 15 रन पर आउट किया। 17 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 96 रन पर 6 विकेट है। 

21:15 PM(3 months ago )

अमेरिका का 5वां विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:15 PM IST

अमेरिका का पांचवा विकेट गिरा। अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की चौथी बॉल पर नीतीश कुमार को आउट किया। बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच लपका। फिलहाल अमेरिका का स्कोर 85 रन पर 5 विकेट है। 

21:08 PM(3 months ago )

अमेरिका का चौथा विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 09:08 PM IST

अमेरिका का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने लिया। 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर को कैच आउट किया। अमेरिका ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।  

20:45 PM(3 months ago )

अमेरिका को तीसरा झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 08:45 PM IST

हार्दिक पांड्या ने अमेरिका का तीसरा विकेट गिराया। एरोन जोन्स 11 रन बनाकर फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। अमेरिका का स्कोर 39/3 है। 

20:08 PM(3 months ago )

अमेरिका को दूसरा झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 08:08 PM IST

पहले ओवर में अमेरिका को दूसरा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने एंड्रीज गौस को 2 रन पर कैच आउट कर दिया।  

20:05 PM(3 months ago )

अमेरिका को पहला झटका

Posted by: Shubham Laad, 12 Jun 2024, 08:05 PM IST

अमेरिका को मैच में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने ओपनर श्यान जहांगीर को खाता खोलने से पहले ही LBW आउट कर दिया।