23:21 PM(5 months ago )
पाकिस्तान ने धीमी बल्लेबाजी की। कनाडा के 107 रन के टारगेट को पाक टीम ने 17.3 ओवर में चेज किया।
23:15 PM(5 months ago )
मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ फिफ्टी लगाई। धीमी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया।
23:03 PM(5 months ago )
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। बाबर आजम 33 रन बनाकर हेलीगर की बॉल पर आउट हो गए।
22:39 PM(5 months ago )
पाकिस्तान ने 10 ओवर में 59 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 17 रन और और मोहम्मद रिजवान 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
22:14 PM(5 months ago )
पाकिस्तान को पहला झटका सईम अयूब के रूप में लगा। उन्हें हेलीगर ने 6 रन पर आउट किया।
21:39 PM(5 months ago )
कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे।
21:26 PM(5 months ago )
कनाडा का 7वां विकेट गिरा। कनाडा के कप्तान साद बिन जफर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने रिजवान के हाथों कैच आउट कराया।
21:16 PM(5 months ago )
एरोन जोन्स 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया।
20:52 PM(5 months ago )
कनाडा का 5वां विकेट गिरा। बल्लेबाज रवींद्रपाल सिंह को हारिस रउफ ने स्लिप में फखर जमां के हाथों जीरो पर कैच आउट कराया।
20:50 PM(5 months ago )
कनाडा का चौथा विकेट गिरा। कनाडा के बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा को 2 रन पर हारिस रउफ ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया।
20:41 PM(5 months ago )
कनाडा का तीसरा विकेट गिर गया। निकोलस कीर्तन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। 8 ओवर में कनाडा ने 50 रन बना लिए हैं।
20:30 PM(5 months ago )
कनाडा का दूसरा विकेट गिरा। शाहीन शाह आफरीदी ने 5वें ओवर में बल्लेबाज प्रगत सिंह को 2 रन पर फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया।
20:16 PM(5 months ago )
कनाडा का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर बल्लेबाज नवनीत दहीवाल को 4 रन के योग पर बोल्ड कर दिया।
20:08 PM(5 months ago )
कनाडा ने पारी की तेज शुरुआत की। पहले ही ओवर में टीम ने स्कोरबोर्ड पर 12 रन लगा दिए। पहले ओवर में आरोन जोन्स ने शाहीन शाह आफरीदी को आखिरी दो बॉल पर दो चौके लगाए।