india vs england odi: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत से टी20 सीरीज गंवाने के बाद अपने बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ और आक्रामक रुख अपनाने को कहा है। सीरीज शुरू होने से पहले ऐसी उम्मीद थी कि भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे अंग्रेज बैटर्स बेबस नजर आए। खासतौर पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।  

पूरी टी20 सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बैटर्स संघर्ष करते नजर आए। हैरी ब्रूक का हाल बेहाल रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश जरूर की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। यही कारण रहा कि वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए और उन्होंने 9.85 की औसत से 14 विकेट हासिल किए। 

अब दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है। इससे पहले, कोच ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, 'कई बार हम टी20 सीरीज में थोड़े अनिश्चित रहे। हम दबाव बनाने की कोशिश करते रहना चाहते हैं। खास तौर पर जब उनके पास इतनी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है, तो आपके पास ऐसा समय नहीं होता जब आप खेल से समय निकाल सकें। चार या पांच साल पहले टी20 क्रिकेट में ऐसा ही था, और मुझे लगता है कि हमने इसे इतनी तेज़ी से विकसित होते देखा है कि अब कोई खाली समय नहीं है।'

स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की परेशानी कोई नई बात नहीं है। और पहले मैच के बाद, ब्रूक ने कहा था कि वो कोहरे के कारण कोलकाता में भारतीय स्पिन गेंदबाजों की गेंदों को पढ़ नहीं पाए थे। मैकुलम ने वनडे सीरीज को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी स्पिन को अच्छा खेलते हैं। हम शायद उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इसका श्रेय चक्रवर्ती और (रवि) बिश्नोई को भी जाता है। मुझे पता है कि स्कोरलाइन 4-1 है और सीरीज हारना निराशाजनक है, लेकिन रोम एक दिन में नहीं बना। मुझे लगता है कि हमने इस बात की स्पष्ट रणनीति बना ली है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं।'

अब दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला नागपुर में होना है। इस वनडे सीरीज को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा, मैकुलम ने कहा कि इंग्लैंड गुरुवार को शुरुआती मैच के लिए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को शामिल करने के लिए तैयार है। 

पुणे टी20 में अपने पहले ओवर में तीन विकेट लेने के बावजूद, उन्हें मुंबई में आखिरी मैच के लिए बेंच पर बैठाया गया। मैकुलम ने कहा, 'साकी ने चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और वह पहले वनडे में भी खेलेंगे। हम चाहते थे कि वुडी (मार्क वुड) मुंबई की इस सतह पर आक्रमण करें और हमारे मंत्र और दर्शन पर दोबारा जोर दें।'