australia vs pakistan 2nd t20 highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 में 13 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टी20 भी 29 रन से जीता था। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 19.4 ओवर में 134 रन बना सकी। स्पेन्सर जॉनसन ने 5 विकेट झटके। एडम जाम्पा को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान ने 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा इरफान खान ने 28 गेंद में नाबाद 37 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे अधिक 32 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 4 विकेट झटके। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत की थी। महज 3.1 ओवर में ही 50 रन कूट डाले थे। ये ऑस्ट्रेलिया के टी20 में सबसे तेज 50 रन हैं। शॉर्ट और जैक फ्रेजर मैकगर्क की जोड़ी ने पहले ही ओवर से अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर ने लगातार चार गेंदों पर बाउंड्री लगाई है। फ्रेजर ने अफरीदी के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका उड़ाया और इसके बाद लगातार दो चौके और मारे और आखिरी गेंद को हवाई सैर करा दी। अफरीदी के इस ओवर में फ्रेजर ने कुल 21 रन कूटे। अगले ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने नसीम शाह के खिलाफ एक चौका और छक्का उड़ाया। 

चौथे ओवर में जरूर हारिस रऊफ ने पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। उन्होंने तीन गेंद के भीतर जैक फ्रेजर और फिर जोश इंग्लिस को आउट किया। फ्रेजर ने 9 गेंद में 20 रन कूटे तो इंग्लिस गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 100 रन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे। एरॉन हार्डी ने निचले क्रम में आकर 28 रन की पारी खेली लेकिन वो भी ऑस्ट्रेलिया को 150 रन के स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। हारिस के अलावा अब्बास अफरीदी ने भी 3 विकेट हासिल किए। वहीं, सुफियान मुकीम ने भी 2 विकेट लिए। 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: 1 बाबर आजम, 2 मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), 3 साहिबजादा फरहान, 4 उस्मान खान, 5 सलमान आगा, 6 इरफान खान, 7 अब्बास अफरीदी, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 हारिस रऊफ, 10 नसीम शाह, 11 सुफियान मुकीम। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 2 मैट शॉर्ट, 3 जोश इंगलिस (कप्तान, विकेटकीपर), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 टिम डेविड, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 आरोन हार्डी, 8 जेवियर बार्टलेट, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन।