IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों तक सभी विराट पर फोकस कर रहे हैं। इसकी 2 वजह हैं। पहली- विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म को पाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। वहां की तेज पिचें कोहली को खूब रास आती हैं।
पूर्व क्रिकेटर और विश्लेषक संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली को सबसे ज्यादा टारगेट करेगी। संजय मांजरेकर ने कहा- मुझे लगता है कि विराट कोहली को अच्छी तरह से पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके लिए किस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं। विराट की सबसे बड़ी कमजोरी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खेलना है। कंगारू गेंदबाज कोहली की इसी कमजोर नस पर प्रहार करेंगे और कोशिश करेंगे कि इसी जाल में उन्हें फंसाया जाए।
इसे भी पढ़ें: Champions Trophy को लेकर पहली बार सामने आए PCB चीफ, मोहसिन नकवी ने ICC को दी चुनौती; भारत की मांग को बताया नाजायज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कोहली को हाथ खोलने का मौका नहीं देंगे। इसके अलावा उनके शरीर पर अटैक करेंगे। खोलने फ्रंटफुट के खिलाड़ी है। कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने भी इसी रणनीति का उपयोग किया, जो सफल रहा। अगर विराट ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खेलने की कोशिश करेंगे तो जोश हेज़लवुड जैसे गेंदबाज मीडिल स्टंप पर गेंदबाजी करेंगे। कोहली भी इन बातों से भलीभांति वाकिफ होंगे।
इसे भी पढ़ें: AUS vs PAK: शाहीन शाह आफरीदी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया में धोनी की तरह लगाया Helicopter Shot, देखें VIDEO
कोहली का खराब फॉर्म चिंताजनक
विराट कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। विराट कोहली ने अपनी पिछली 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। 2024 में विराट कोहली ने जो 6 टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें उनका औसत सिर्फ 22.72 का रहा है। भारतीय दिगग्ज सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाए हैं।