Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Highlights : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही दो मैच की सीरीज में मेजबान टीम का पूरी तरह सफाया कर दिया। बांग्लादेश ने रावलपिंडी में ही खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट भी जीता था। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेहमान टीम ने 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 38 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर जाकिर हसन ने 40 और मोमिनुल हक ने 40 रन की पारी खेली। मेहमान टीम ने बिना किसी नुकसान के 42 रन से आगे खेलना शुरू किया और पांचवें और अंतिम दिन उसे जीत के लिए 143 रन की जरूरत थी। नजमुल हुसैन शान्तो की टीम ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान द्वारा दिए गए मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने पांचवें दिन भी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 39 गेंदों पर 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। लेकिन हसन के मीर हमजा द्वारा आउट होने के बाद, बाकी बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। कप्तान शांतो ने 38 रन बनाए जबकि मोमिनुल हक ने 34 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने इस टेस्ट में पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश का स्कोर एक समय पहली पारी में 6 विकेट पर 26 रन था। लेकिन इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने अहम साझेदारी की और टीम को 262 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था। इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त मिली।
इसके बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का टारगेट मिला। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में नाहिद राणा ने 4 और हसन महमूद ने 5 विकेट लिए थे।
विदेशी में 7 सालों में बांग्लादेश की ये सिर्फ चौथी टेस्ट जीत है और विदेशी धरती पर उनकी सिर्फ़ तीसरी टेस्ट सीरीज़ जीत। दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए यह और भी दुखद रहा, क्योंकि घर में पाकिस्तान 10 टेस्ट से नहीं जीता है। फरवरी 2021 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद से, उन्होंने चार टेस्ट ड्रा किए हैं और 6 हारे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार शामिल है।
138 रन की पारी खेलने वाले लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं, 155 रन और 10 विकेट लेने वाले मेहदी हसन मिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
PAK vs BAN, 2ND Test: संक्षिप्त स्कोर:
पाकिस्तान: पहली पारी 274, (सईम अयूब 58, शान मसूद 57; मेहदी हसन मिराज 5-61, तस्कीन अहमद 3-57)
दूसरी पारी, 172: (आगा सलमान 47*, मोहम्मद रिज़वान 43; हसन महमूद 5-43, नाहिद राणा 4-44) )
बांग्लादेश: पहली पारी 262, (लिटन दास 138, मेहदी हसन मिराज 78; खुर्रम शहजाद 6-90, आगा सलमान 2-13)
दूसरी पारी 185/4 (जाकिर हसन 40, नजमुल हुसैन शान्तो 38; आगा सलमान 1-17)