Logo
bgt aus vs ind stats: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ढेर हो गया। ये घर में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ दूसरे सबसे कम स्कोर है। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी पांच विकेट लेकर कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।

bgt aus vs ind stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में अभी दो दिन का खेल ही हुआ है और कई बड़े रिकॉर्ड बन गए। ऑस्ट्रेलिया के साथ  पर्थ में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 104 रन, भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1981 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83 रन पर ऑल आउट हुआ था।

यह 1985 के बाद से घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है और भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनका चौथा सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा पहले दो दिन में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने। आइए जानते हैं। 

46- पर्थ में भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली, जो पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 या उससे कम रन बनाने वाली किसी भी टीम द्वारा 5वीं सबसे बड़ी बढ़त है। सबसे बड़ी बढ़त इंग्लैंड के नाम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1888 में सिडनी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन पर आउट होने के बाद भी 71 रन की लीड हासिल की थी। 

2-भारत के लिए ये दूसरा मौका है, जब किसी टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन बनाने के बावजूद उसने बढ़त हासिल की। भारत ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में पहली पारी में 99 रन पर आउट होने के बावजूद 5 रन की बढ़त हासिल की थी। 1936 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 147 रन बनाने के बावजूद भारत ने पहली पारी में 13 रन की लीड ली थी। 

37- पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप-6 बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए कुल 37 रन, 1978 के ब्रिस्बेन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 22 रन के बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट पारी में उनका सबसे कम स्कोर है।

9- एशिया के बाहर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 9 बार 5 विकेट लिए हैं, जो कपिल देव के साथ किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का यह दूसरा पांच विकेट हॉल था। उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में दो-दो बार और दक्षिण अफ्रीका में तीन बार पांच विकेट लिए हैं।

पर्थ में 30 रन देकर 5 विकेट लेने वाले बुमराह का 1985 के एडिलेड टेस्ट में कपिल देव के 106 रन देकर 8 विकेट लेने के बाद से टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह 2007 के मेलबर्न टेस्ट में अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान भी हैं।

5379487