Logo

IPL Records: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार (2 अप्रैल) को खेले गए मैच में एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 183 विकेटों की बराबरी कर ली है, जो आईपीएल इतिहास में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट है। अब उनके पास आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। 7 अप्रैल को जब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा, तब सबकी नजरें उनके इतिहास रचने पर होंगी। अगर भुवनेश्वर इस मैच में एक विकेट लेते हैं, तो वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे।

भुवनेश्वर कुमार ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो 183 के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर हैं। पूर्व कैरेबियाई स्टार ने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए थे, जबकि भुवनेश्वर ने 178 मैचों में यह मुकाम पाया है। भुवनेश्वर अब सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने से बस एक कदम दूर हैं। यहां जानिए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में।

DJ Bravo ipl record

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन प्लेइंग 11 में जगह मिलते ही भुवी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए पिछले सीजन (IPL 2024) में भी कमाल किया था।

Bhuvneshwar Kumar ipl record
Lasith Malinga ipl record
Jasprit Bumrah IPL record
Umesh Yadav IPL record

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल (206 विकेट)
2. पीयूष चावला (192 विकेट)
3.ड्वेन ब्रावो (183 विकेट)
4. भुवनेश्वर कुमार (183 विकेट)
5.आर अश्विन (183 विकेट)