IND vs AUS: गाबा टेस्ट में 3 दिन का खेल हो चुका है। पहले और तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में तीसरे दिन भारत की पहली पारी में 51 रन पर 4 विकेट गिर गए। वहीं, चौथे दिन मंगलवार (17 दिसंबर) भी बारिश होने के आसार है। इधर, टीम इंडिया को बारिश से फायदा होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया फिलहाल आगे चल रही है। ऐसे में मेजबान टीम नहीं चाहेगी कि बारिश खेल बिगाड़े। 
   
ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में मजबूत पकड़ बना ली। वो तो भला हो जसप्रीत बुमराह का, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों के विकेट निकाले। नहीं तो स्थिति कुछ और होती। बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट लेकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही। केएल राहुल के धैर्यपूर्ण नाबाद 33 रन को छोड़कर, यशस्वी जयसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3) और ऋषभ पंत (9) अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। सोमवार को स्टंप्स के समय राहुल 33 रन और रोहित शून्य के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे।

बारिश बनेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए विलन  
पहले दिन की तरह, चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल बाधित हुआ और सिर्फ 33.1 ओवर तक खेल हुआ। मंगलवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान गंभीर है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर को सुबह और दोपहर में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। इसका मतलब साफ है कि चौथे दिन भी बारिश खेल बिगाड़ेगी और अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जीता-जिताया मैच हार सकता है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीता और मेजबान टीम ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके बराबरी की थी।