Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड में विवाद जारी है। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा? इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्तान से जानकारी आई थी कि ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भी होगा। ट्रॉफी का टूर POK में घुमाने की योजना थी, लेकिन अब आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी है। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। बीसीसीआई की तरफ से पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी का टूर नहीं किया जाना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ICC ने पाक बोर्ड को निर्देश दिया है कि ट्रॉफी टूर का आयोजन POK में नहीं किया जाए। 

पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 
जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के निर्धारित ट्रॉफी टूर को रद्द कर दिया है। यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा इन शहरों को दौरे के कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा के तुरंत बाद आया, जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल आपत्ति जताई थी। गौरतलब है कि पीसीबी ने 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी के राष्ट्रव्यापी दौरे की घोषणा की थी। 8 टीमों का टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है और क्रिकेट के महाकुंभ की तैयारी के लिए पीसीबी ने ट्रॉफी टूर का आयोजन किया था। 

भारत ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। भारतीय बोर्ड ने हायब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन कराने की मांग की है। भारत के रूख का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विरोध किया है।  

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच जारी गतिरोध से चैंपियंस ट्रॉफी के रद्द होने तक की आशंका जताई जा रही है। 2025 फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाक बोर्ड ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए पहले ही करीब 17 अरब रुपए आवंटित कर दिए हैं।