Logo

KKR vs RCB kolkata Today's weather: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला शनिवार शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होगा। लेकिन, मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ सकता है। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही। मैच से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन जल्दी खत्म हो गए। 

KKR और RCB ने शुक्रवार शाम को 5 बजे प्रैक्टिस सेशन शुरू किया था लेकिन एक घंटे बाद ही बारिश शुरू हो गई। इससे ग्राउंड स्टाफ को जल्दी से मैदान को कवर करना पड़ा, जबकि खिलाड़ी अपनी तैयारी पूरी कर रहे थे। शुक्र है कि ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थानों में से है, जहां पूरे ग्राउंड को कवर्स से ढंका जा सकता है। इससे आउटफील्ड और पिच पूरी तरह सुरक्षित रहती है। 

कोलकाता में शनिवार को बारिश हो सकती 
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गरज, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को खास तौर पर नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और उत्तर और दक्षिण 24 परगना दोनों में आंधी और बारिश हो सकती है।

लीग मैच के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय
केकेआर बनाम आरसीबी का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। श्रेया घोषाल और दिशा पटानी की मौजूदगी में एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू होगी। हालांकि मौसम की वजह से ओपनिंग सेरेमनी में भी बाधा आ सकती है। 

आईएमडी के अनुसार, शनिवार तक "हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय होता, जिससे रात 12:06 बजे तक खेल हो सकता है जबकि पांच ओवर के खेल की कट-ऑफ टाइमिंग 10:56 बजे तय की गई है। बारिश ने पहले ही तैयारियों को प्रभावित किया है, जिससे हाल ही में केकेआर का इंट्रा-स्क्वाड गेम धुल गया था।