India vs New Zealand final: आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा कड़ी टक्कर रही है। भारत ने अब तक 6 आईसीसी खिताब जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है—दोनों ही उसने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया है। अब भारत इस चक्र को तोड़ना चाहेगा।
भारत को अगर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल करना है तो फिर ये पांच काम करने होंगे। आइए जानते हैं।
भारत के लिए शानदार शुरुआत जरूरी
भारत पिछले 14 टॉस हार चुका है लेकिन फिर भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा। टीम इंडिया को शुरुआत से ही सतर्क रहना होगा, चाहे वह पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी। वनडे मैच पहले 10 ओवर में नहीं जीते जाते, लेकिन हार जरूर सकते हैं। इसलिए शुरुआती ओवरों में लय बनाए रखना बेहद जरूरी होगा।
रोहित शर्मा का बल्ला चलना जरूरी
रोहित शर्मा के बल्ले से बड़े स्कोर नहीं निकल रहे लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक शैली को बरकरार रखा है। पिछले 20 पारियों में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। अगर रोहित 25 ओवर तक क्रीज पर टिके रहते हैं, तो वो न्यूजीलैंड से मैच खींच सकते हैं।
कोहली की बड़ी पारी
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपनी क्लास साबित कर दी है। कोहली बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं और भारत को फाइनल में उनसे एक और दमदार पारी की उम्मीद होगी।
नई गेंद से जल्दी विकेट लेना जरूरी
भारत का मजबूत पक्ष इस टूर्नामेंट में स्पिन रहा लेकिन मोहम्मद शमी ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.96 की रही है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी का जलवा बरकरार रखना जरूरी होगा। खासतौर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को जल्द आउट करना अहम होगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ दिए हैं।
केन विलियमसन को काबू में रखना होगा
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत के खिलाफ लीग मुकाबले में उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में विलियमसन ने अपनी क्लास दिखाई थी, और वह भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। भारत को उन्हें जल्दी आउट करने का तरीका खोजना होगा।