IND vs BAN 1st T20I Live: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जा रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 130 रनों का लक्ष्य दिया है। पूरी टीम 19.5 ओवर में 129 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाएं।

भारत की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन अभिषेक शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 809 रन बना लिए हैं। संजु सैमसन 29 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले सूर्यकुमार यादव भी 29 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। तेज गेंदबाज मयंक यादव और बल्लेबाज नीतीश कुमार आज अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। डेब्यूटांट मयंक यादव को भी पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिला। 

टीम इंडिया ने हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपनिंग में अभिषेक शर्मा के साथ संजु सैमसन करेंगे। रियान पराग, सूर्यकुमार यादव और नीतीश कुमार रेड्डी मीडिल ऑर्डर का मोर्चा संभालेंगे। लोअर मीडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या चौकों-छक्कों की झड़ी लगाएंगे। 

स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंग्टन सुंदर को खिलाया गया है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और रफ्तार का किंग मयंक यादव आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे हैं।    

इसे भी पढ़ें: IND W VS PAK W T20 WC live scoreपाकिस्तान ने भारत को दिया 106 रन का लक्ष्य, अरुंधति रेड्डी ने चटकाए 3 विकेट

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंग्टन सुंदर, मयंक यादव। 

बांग्लादेश की प्लेइंग 11
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन ईमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम।