india vs new zealand Playing XI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप-मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले पांच वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर राहत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर चिंता अब खत्म हो गई है। उन्होंने शुक्रवार को नेट्स में लंबा अभ्यास किया, जिससे साफ हो गया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

मध्यक्रम में होंगे ये खिलाड़ी
मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर संभालेंगे। वहीं, विकेटकीपिंग को लेकर भी फैसला हो गया है। केएल राहुल एक बार फिर ऋषभ पंत पर भारी पड़े हैं और बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट पंत को मौका दे सकता था लेकिन राहुल के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से यह साफ हो गया कि वही खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या टीम के इकलौते तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, इसलिए उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नहीं ले सकता। हालांकि, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। यह मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता भर है, ऐसे में सुंदर को आजमाया जा सकता है।

गेंदबाजी में होंगे बदलाव?
तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अर्शदीप इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। वहीं, स्पिन विभाग में भी बदलाव की संभावना है। वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह शामिल किया जा सकता है। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें आजमाने का यह सही मौका हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव