India vs Australia Test Day 2 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए। भारत ने 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इस तरह टीम इंडिया ने 46 रन की लीड हासिल की थी जो अब बढ़कर 218 रन हो गई है। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 346 गेंद में पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

यशस्वी ने 193 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए हैं। ये उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला अर्धशतक है। वहीं, केएल राहुल ने 153 गेंद खेली और 4 चौकों की मदद से 62 रन जोड़े। इससे पहले, पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन 37 रन जोड़ने में आखिरी तीन विकेट गंवा दिए। आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बीच 25 रन की साझेदारी हुई। अकेले स्टार्क ने 100 से अधिक गेंद खेली। 

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए हैं और हर्षित राणा के खाते में 3 विकेट आए। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी का विकेट गंवा दिया था। कैरी 31 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही बुमराह ने पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने 11वीं टेस्ट की पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके बाद हर्षित राणा ने ऑफ स्पिनर नाथन लायन को आउट किया। लायन 16 गेंद में 5 रन बनाए। 

हालांकि, स्टार्क और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी को आउट करने में टीम इंडिया को काफी संघर्ष किया। स्टार्क और हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में 25 रन की पार्टनरशिप की। स्टार्क ने 112 गेंद में 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए। वो ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे। उन्हें हर्षित ने आउट किया। हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत पहली पारी में 150 रन पर सिमट गया था। भारत की तरफ से सबसे अधिक 41 रन डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए थे। 

भारत प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।