IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 284 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य अफ्रीका के सामने खड़ा कर दिया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक ठोके। संजू सैमसन ने 109 (56) और तिलक वर्मा ने 120 (47) रन बनाए। तिलक ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए और संजू ने 9 छक्के और 6 चौके जड़ें। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर बनाया। 

इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी। 5 ओवर में भारत का स्कोर 60 रन के पार हो गया। छठे ओवर में अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।   

बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नही दिया। अर्शदीप ने हेंड्रिक्स को पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया इसके बाद लगातार अर्शदीप ने 3 विकेट चटका दिए। अर्शदीप ने हेंड्रिक्स, एडन मार्रक्रम और हेनरिक क्लासेन के विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या रियान रिकल्टन का विकेट लेकर अफ्रीका को तगड़ा झटका।    

भारत की प्लेइंग 11 
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।